*वनविभाग ने किया अस्पताल में भर्ती ,तात्कालिक सहायता राशि भी दिया**असलम खान धरमजयगढ़ *
धरमजयगढ़ वनमंडल अंतर्गत बोरो रेंज के ग्राम चाल्हा परिसर के कक्ष क्रमांक 678 आर एफ जंगल स्थानीय नाम तेतरछरिया के समीप ग्रामीण महिला पर वन्यप्राणी भालुओं द्वारा हमला कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है.
प्राप्त जानकरी के अनुसार आज 12 अप्रैल के लगभग सुबह 6 बजे पीड़िता मानमोति बैगा पति सुधरराम बैगा उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम चाल्हा दिशा मैदान के लिए गई हुई थी इसी दरमियान उसकी मुठभेड़ जंगली भालू से हो गई तभी भालू ने उस पर हमला बोल दिया जिससे महिला घायल हो गई, उसके गले और सिर में चोट आई महिला के चीखने चिल्लाने की आवाज़ सुनकर गांव के ही 65वर्षीय व्यक्ति कांशीराम पिता रोन्हाराम घटना स्थल पर पहुंचा और किसी तरह महिला को बचाते हुए भालू को भगाया.इस बीच कांशीराम को ही मामूली खंरोच आई जिसे उपचार पश्चात छुट्टी दे दी गई.वही घायल अवस्था में ही मानमोति अपने घर पहुंची.तब तक कुछ ग्रामीण भी इकठ्ठा हो गए थे.
इस हादसे की सूचना सुबह लगभग 7 बजे चाल्हा निवासी श्रीमती दूजमति बैगा पति जागरसाय द्वारा फोन से परिक्षेत्र रक्षक को दी गई.परिक्षेत्र सहायक के माध्यम से घटना की जानकारी बोरो वनपरिक्षेत्राधिकारी को हुई.सूचना मिलते ही रेंज अफसर ने 108 वहाँ एम्बुलेंस को बुलाकर घायल महिला को उपचार हेतु धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया.साथ ही विभाग द्वारा पीड़िता के परिजन को तात्कालिक सहायता राशि रूप में 1000 (एक हज़ार रूपये मात्र) भी प्रदान किया गया.एवं प्राथमिक सूचना क्रमांक-- '61359 दिनांक 12.4.20 जारी कर जन घायल प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है.समाचार लिखे जाने तक अस्पताल में भर्ती घायल ग्रामीण महिला की स्थिति में सुधार होना बताया जा रहा है.