जिला जाजगीर चाम्पा डभरा ब्लॉक के अतर्गत ग्राम टुन्डरी मे खाघ राशन समान घर घर जाकर वितरण किया गया कोरोना वायरस रोक थाम के लिये शासन द्वारा धारा 144 लागू हैं उनका ग्रामवासी टुन्डरी वाले ने पालन किया सासकिय उचित मूल्य दुकान का राशन समान चावल शक्कर नमक को ग्राम पंचायत सरपंच कन्हैया लाल साहू उपसरपंच पोंखराज राठिया बी डी सी सुखकुंवर राठिया अजित साह राठिया सेल्स मेन विक्रेता काता पुरन यादव सामाजिक कार्यकर्ता एवं समस्त पंच गण घर घर जाकर राशन वितरण कर रहे है
गरीब मजदुर के घर जाकर राशन दिये जा रहा है सरपंच उपसरपंच वह ग्राम के नवयुवक द्वारा बोला गया कि मुख्यमंत्री जी ने बोला हैं कि गांव मे कोई भी ब्यति भुखा नहीं रहेंगे सबको मदद किया जायेगा मंत्री जी बोला उसी का आदेश का पालन करके गाँव मे घुम कर घर जाकर राशन दे रहे हैं
पुलकित दास महंत
रिपोर्टर