जिला जांजगीर चाम्पा डभरा ब्लॉक के अतर्गत ग्राम पंचायत कोटमी मे चन्द्रपुर के लाडले विधायक मननीय रामकुमार यादव जी के सहयोग एवं मार्गदर्शन पर ग्राम कोटमी. मे
जिला जांजगीर चाम्पा डभरा ब्लॉक अतर्गत ग्राम पंचायत. कोटमी मे वैश्विक महामारी कोरोना से समय पुरी दुनिया लड़ रही है इस महामारी के रोकथाम के लिए कई बड़े देशों के साथ साथ पूरे भारत मे भी 14 अप्रैल तक. लांकडाउन घोषित किया गया है साथ ही लोगों को अपने घरों पर ही रहने की हिदायत दिया गया है ऐसे मे गरीब तबके के परिवार जो रोजी मजदूरी कर अपना जीविकोपार्जन करते हैं उनके लिए राशन एवं अन्य दैनिक उपयोग समान की समस्या खड़ी हो गई हैं
जिसे ध्यान मे रखते हुए आज दिनांक 8/ 4/ 2020 को ग्राम पंचायत कोटमी मे चन्द्रपुर के लाडले विधायक माननीय रामकुमार यादव जी के सहयोग एवं मार्गदर्शन ग्राम कांसा से लेकर 15 गांव को नि: सक्त लोगों को चावल दाल दिया गया और
ग्राम कोटमी मे गरीब नि: सक्त लोगों को राशन सामग्री चावल दाल सब्जी एवं साबुन माश्क के पैकेट बनवाकर वितरण किया गया जिसमें प्रमुख के रूप से पारस यादव ( बी डी सी सदस्य) ग्राम कांसा सेक्टर के शरद यादव गोरा यादव (सरपंच उर्मिला महंत कोटमी) अनिल पटेल (उपसरपंच) ओकांर पटेल (पंच) सावन अजाद मनोज यादव
शशिकांत महंत उमेश बरेठ लाखन सोमनाथ चन्द्रा आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित हो कर नि: सक्त ब्यति को चावल दाल वितरण किया गया
पुलकित दास महंत रिपोर्टर
मो, 99935 72184