जिला जांजगीर चाम्पा के डभरा ब्लॉक के अतर्गत ग्राम पंचायत कोटमी में तहसीलदार की मानवता

कोटमी कोरोना वायरेस   धारा 144 लागू के और जांजगीर चाम्पा कलेक्टर के निर्देश  अनुसार डभरा ब्लॉक  के  बड़े तहसीलदार  पी के डहरिया ने पांच दिन के भुखा पियासा हाथ पैर नहीं चलने वाला विक्लांग अगर दास महंत पिता नकूल दास महंत उम्र 70 साल साकिन कोटमी के अनाथ गरीब को तककाल तहसीलदार द्वारा डभरा ब्लॉक ग्राम पंचायत कोटमी जाकर सरपंच पत्रकार और कोटवार  के पास जानकारी लेकर अगर दास के बारे मे  पुछा कि अगर दास  के दो लड़की हैं जोकि अपने ससुराल मे रहते हैं बाकी इनका आगें पिछे कोई सहारा नहीं है तूरंत  तहसीलदार द्वारा घर  जाकर  जांच किया गया जिसमे घर मकान फुटा  हुआ मिला तककाल तहसीलदार द्वारा  सरपंच  को बोला गया इस अनाथ गरीब को तककाल पीएम अवास दिया जाये  और  अभी इसके भोजन कि बियोस्था किया जाये तहसीलदार ने बोल जो ब्यति इनको भोजन बना कर देगा उसे  500/ रू हर महीने दिया जायेगा और तहसीलदार साहब ने स्वास्थ्य विभाग डॉक्टर को तुरंत बुलाया गया और  डॉक्टर ने जांच करके ईलाज  और दवाई  भी दिया गया तहसीलदार साहब ने अनाथ विक्लांग गरीब के  सोने के लिए दुकान से चादर लिया और सरपंच को बोला गया इसके रहने के लिये आंठ को घेराव कर देना और सुबह शाम भोजन ला कर देना कोई भी जरूरत होगी हमें बोलना अब इनका सहारा हम तहसीलदार साहब बोला गया


 पुलकित दास की


रिपोर्ट