जिला - जांजगीर चांपा- जिले के चन्द्रपुर थाना क्षेत्र में 163 लोगों को होम कुआरिंटीन में रखा गया है,,जिसकी सतत निगरानी में लगे है चन्द्रपुर पुलिस,एवं स्वास्थ विभाग की टीमे,,
इस समय देश में जिस तरह से बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाव के लिए चल रहे लॉकडॉउन मे लोग सोशल डिस्टेन्सींग का पालन करें,,घरों से बाहर अनावश्यक न निकले इसके लिए बार बार साशन प्रशासन द्वारा लोगो को कहा जा रहा है,
आपको बता दे की जांजगीर चाम्पा जिले के चन्द्रपुर थाना क्षेत्र में विदेश एवं अन्य राज्यों से लौटे हुए 163 लोगों को होम आयसोलेसन(कुआरिंटीन)में रखा गया है,,जबकी कुआरिंटीन में रखे गए 83 लोग में से कुछ विदेश व कोरोना संक्रमित राज्यो से लौटे चन्द्रपुर नगर के ही बताए जा रहे है,, जबकी 80 लोग ग्रामीण इलाके के है ,,हालाकि राहत की बात है अभी तक संक्रमित के लक्षण नही है, फिरभी लोगो में एक डर का माहौल है,
इसको लेकर चन्द्रपुर थाना के(TI)कमल किशोर महतो द्वारा होम कुआरिंटीन किए गए लोगो के पास स्वंम जाकर app डाउनलोड करवा रहे,,समझाईस दी जा रही ताकी ये लोग किसी तरह की लापरवाही न करे और दूसरे अन्य व्यक्तियों से सम्पर्क न हो लोग दूरी बनाए सुरक्षित रहे,,
इसके बाबजूद इस मुश्किल समय मे भी ये खुद की परवाह न कर लोग सुरक्षित रहे इसके लिए ये दिन रात कोरोना योद्धा बनकर निगरानी कीये जा रहे हैं,,
पुलकित दास
रिपोर्टर