करतला ब्लॉक के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिये बढ़ाया अपना हाथ

करतला ब्लॉक के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम राठिया द्वारा किया गया मुख्यमंत्री राहत कोष में  राहत राशि जमा


🖊️ कोरबा जिला  करतला ब्लॉक के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम राठिया द्वारा किया गया मुख्यमंत्री राहत कोष में  राहत राशि 15100/ मुख्यमंत्री राहत कोष में 07/04/2020 को जमा  कराया गया ताकि मुख्यमंत्री राहत कोष की कुछ ताकत बन सके व बेसहारा लोगो की मदद किया जा सके व कोई भी ब्यक्ति इस महामारी में लॉक डाउन की स्थिति में कोई भी भूखा ना रहे इसी तरह सभी दान-दाता अपने इच्छा अनुसार मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि दिया जा रहा है अगर किसी ब्यक्ति को इस महामारी से निपटने के लिये यदि कोई राहत राशि देना हो तो इस खाता में अपना सहायता राशि दे सकते है,जिसका खाता संख्या SBI- 30198873179  (मुख्यमंत्री राहत कोष )है इसी के साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष का अपील लोक डाउन का पालन करे खुद सुरक्षित रहे व अपने परिवार व पुरे मानव जाती को सुरक्षित रखने की अपील की गई व घर में रहने को कहा गया।