*क्षेत्र में फैली सनसनी ,आरोपी पुलिस की गिरफ्त में*
धरमजयगढ़ असलम खान - बुधवार को धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर कुधरीडाँड़ जंगल में एक जघन्य हत्या का मामला प्रकाश में आया है.जिससे पूरे ग्रामीण अंचल में सनसनी फ़ैल गई है.
इस वारदात की खबर मिलते ही धरमजयगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुँच मामले में जांच कार्यवाही करते हुए अविलम्ब आरोपी खेमराज यादव को अपने गिरफ्त में ले लिया.जानकारी मुताबिक़ मृतक पीताम्बर यादव आरोपी खेमराज दोनों सगे भाई हैं.इनके बीच जमीन व महुआ बिनने को लेकर विवाद था.जिसके चलते पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी ने अपने ही खून के भाई का खून कर डाला.इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र के लोग स्तब्ध हैं.