*दान दाताओं से एसडीएम ने की अपील ज़्यादा से ज़्यादा करें इस संकट की घड़ी में सहयोग*
*अब तक यहाँ से विभिन्न वार्डो के 75 से अधिक परिवार को वितरित कर चुके हैं खाद्यान्न पैकेट।*
*असलम खान धरमजयगढ़ न्यूज़* -- कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा किए गए लॉक डाउन के मौजूदा हालात को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने गरीब ,मजदुर ज़रूरतमन्द परिवारों के लिए बेहतर पहल करते हुए दानदाताओं के सहयोग से धरमजयगढ़ तहसील कार्यालय में "अनाज बैंक" स्थापित किया है.गौर तलब है की दानदाताओं से जो अनाज मिलता है उसका यहाँ पैकेट तैयार करते हैं उस पैकेट में चावल,दाल ,आलू ,
सोयाबीन बड़ी शामिल होता है अब पैकेट में मसाले , हल्दी ,तेल जैसी चीज़ों को भी शामिल किया जा रहा है.
यहाँ के संवेदनशील एसडीएम नंदकुमार चौबे ने हमें बताया की "अनाज बैंक" से अब तक नगर के विभिन्न विभिन्न वार्डों के 75 से भी अधिक परिवारों को खाद्यान्न पैकेट वितरित किया जा चुका है,जिसमे 7 से अधिक सदस्यों वाले कुछ परिवार शामिल हैं.उन्होंने इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी देते हुए कहा की तहसील में पूरे सब डिवीज़न के लिए और प्रत्येक ग्राम पंचायत में गांव के लिए अनाज बैंक बनाया गया है. ताकि किसी को भी अनाज की कमी न हो और कोई भी भूखा न सोये. आपको बताना चाहेंगे एसडीएम श्री चौबे के आहवान पर नगर के कुछ दानदाताओं ने दरिया दिली दिखाई है और अनाज बैंक में दिल से सहयोग बनाया है जिनमे प्रमुख रूप से मनोज अग्रवाल पिता कुंजबिहारी अग्रवाल नीचेपारा ने 1. 80 क्विंटल चावल , 20 किलो दाल ,10किलो बड़ी दान किया है ,वहीँ हफीजुल्लाह खान (दारा भाई ) ने 200 किलो चावल ,दाल 20 किलो दिया ,अनिल ढाबा द्वारा चावल 25 किलो ,दाल 15 किलो ,गर्ग फर्नीचर एवं मुकेश इलेक्ट्रॉनिक संयुक्त रूप से रहर दाल 10 किलो ,तेल 2 किलो ,आलू 25 किलो ,संजय अग्रवाल राइस मिल की ओर से चावल 7. 5 क्विंटल (15 बोरी ),दाल 25 किलो ,बड़ी 12. 5 किलो , मनोज अग्रवाल कुँज बिहारी अग्रवाल नीचेपारा चावल 2.5 क्विंटल ,दाल 25 किलो बड़ी 12.5 किलो, मनोज सेठ सियांग वाले की तरफ से राहर दाल 20 किलो ,आलू 100 किलो ,प्याज 50 किलो ,बड़ी 12.500 किलो हल्दी 50 पैकेट ,मिर्ची 50 पैकेट ,नर्सिंग किराना स्टोर्स (श्रीमती नर्मदा देवी जी )की ओर से आलू 50 किलो ,प्याज 50 किलो ,मसूर दाल 30 किलो,बड़ी 20 किलो ,हल्दी 60 पैकेट ,मिर्ची 60 पैकेट ,मसाला 60 पैकेट उपलब्ध कराया गया है.वहीँ पटवारी संघ की तरफ से अनाज बैंक के लिए 21000=00(रूपए इक्कीस हज़ार मात्र )नगद दिया है.उस्मान गनी मेमन एंड ब्रदर्स की ओर से चावल 160किलो ,आलू 50 किलो ,प्याज़ 50 किलो ,तेल 12 लीटर ,दाल 10 किलो ,सोयाबीन बड़ी 5 किलो , बिस्किट120 पैकेट , साबुन 41 नग दान किया.सिंधी समाज द्वारा अनाज बैंक के लिए 11000=00 ग्यारह हज़ार मात्र नगद दिया गया है.धरमजयगढ़ की जनता ने इन समस्त दानदाताओं को साधुवाद दिया है.
एसडीएम साहब ने संकट की इस नाज़ुक घड़ी में धरमजयगढ़ के सभी नेक दिल दानदाता बंधुओं से अपील किया है की अपनी स्वेक्षा से अनाज बैंक में अधिक से अधिक दान करें, ताकि गरीब ज़रूरतमंद लोगों की ज़्यादा से ज़्यादा मदद हो सके.