… *सेफ रहना है, तो लोग लॉक डाउन का पालन करें : - एसडीओपी नायक*
धरमजयगढ़ असलम खान - कोरबा जिले के कटघोरा में सात लोगों का अचानक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र के सभी सरहदी एरिया को पूरी तरह सील कर दिया गया है.
जानकारी हो कि रायगढ़ जिले का धरमजयगढ़ कोरबा जिले से लगा हुआ है ,ऐसे में धरमजयगढ़ एसडीओपी सुशील नायक किसी भी तरह की चूक नहीं करना चाहते और इस समय चल रहे हालात को दखते हुए धरमजयगढ़ क्षेत्र की उन तमाम इलाकों पर पुलिस, फॉरेस्ट ऑफिसर, पुलिस मित्रदल के सदस्य और कोटवार की मदद से कड़ी निगरानी रखी जा रही हैं.
कोरबा जिले से लगे हुए क्षेत्र जिनमे प्रमुख रूप से बोरों, उदउदा फ़तेपुर, हाटी जैसे अन्य मार्ग है।इन सड़कों पर बेरियर लगाया गया है ,यहाँ बड़े बड़े पेड़ गिराकर इन रास्तों को सील कर दिया गया है। कटघोरा में कोविड -19 महामारी से ग्रसित लोगो की जैसे ही जांच सामने आई धरमजयगढ़ एसडीओपी तत्काल उन क्षेत्रों के दौरे पर पहुँचकर इलाके के रास्तों को सील कर आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया , साथ ही लॉक डाउन प्रक्रिया में सख्ती से पालन कराने हेतु धरमजयगढ़ एसडीओपी सुशील कुमार नायक ने पूरे क्षेत्र का दौरा किया। जहां लोगों को स्थानीय सब्जी मंडी और बाजार में व्यवसायियों को कड़ी चेतावनी देते हुए लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंस का पालन करने की हिदायत दी.
अनावश्यक रूप से बाजार में घूम रहे लोगो को फटकार लगाते हुए कहा कि बिना आवश्यक कार्य के कोई भी घर से बाहर न निकले। एसडीओपी नायक ने बताया की ऐसे लोग जो अनावश्यक रूप से बाजार में झोला और दवाई की पर्ची के साथ बहाना बनाकर घूमते है उन्हें भी कड़ी चेतावनी दी है। औऱ ऐसे लोगो को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करना आरम्भ कर दिया है. वहीं एसडीओपी नायक के सजगता की वजह से सभी चेक पोस्ट में पुलिस जवानों द्वारा निरन्तर आवश्यक कार्रवाई जारी है। यहां से गुजरने वाले सभी लोगों की निगरानी की जा रही है। सभी को चेतावनी भी दे रहे हैं।
एसडीओपी ने कहा है कि अगर लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस ने यह भी कहा कि अगर सुरक्षित रहना है तो आप सभी घर में ही रहें और नियमों का पालन करें साथ ही लोगों को भी जागरुक करने का काम करें.इसमें सभी की भलाई है.