🖊️ कोरबा जिला के करतला वन परिक्षेत्र अंतर्गत रामपुर जंगल की मामला जंहा पर कुछ लोग कर्फ्यू का आड़ में जंगल के पेड़-पौधे को बर्बाद करने में जुटे, कुछ लोग सायद मौके का फायदा उठाने में माहिर है किस तरह जंगल को तबाह किया जा रहा है इन पेड़ की कटाई से आप अंदाजा लगा सकते है,यु देखने से लगता है की कुछ अपराधी जिस तरह कोरोना फ़ैलाने में अपना रंग दिखा रहे है ,
उसी तरह कुछ लोग जंगल बर्बाद करने का मौका ही मिल गया हो ,इस बात की जानकारी वन अधिकारियों को है या नहीं इस बात की पता नहीं ,इस बात से भी मना नहीं किया जा सकता की कर्मचारियों को लोकडाउन का कड़ाई से पालन कराने जुटे वही कुछ जंगल के अपराधी इसका फायदा उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है ,अब देखना है की इस खबर के बाद वन अम्ला किस तरह कदम उठता है।
मनोज मानिकपुरी