कोरोना महामारी को रोकने के लिए कॉलेज के स्टूडेंटो का संदेश

वर्तमान में महामारी का रूप धर कर पूरी दुनिया में  तांडव मचा रही कोरोना वायरस को हराने भारत में पहले चरण में 21दिन एवँ दूसरे चरण में 19 दिन का लॉक डाउन घोषित किया गया है। जिसमे लोगो को समझाने एवं लोगो को जागरूक करने के लिए कॉलेज के स्टूडेंट भी पीछे नहीं है सोसल मीडिया का प्रयोग करके जागरूकता का अभियान चला रहे हैं


जिसमे ITM महाविद्यालय ग्वालियर के स्टूडेंट एवं अन्य कॉलेज के स्टूडेंट भी शामिल है ,


प्रियंका वैष्णव , रानी वैष्णव,  साक्षी गुप्ता, भाग्यश्री महंता, डिंपल शिंदे, शैलू चौबे, राम सोनी, देवेश दीक्षित, मयंक भार्गव, दीपक मेहर, अनामिका यादव,


यह सब सोशल मीडिया के प्रयोग से लोगों में जागरूकता का अभियान चला रहे हैं जिसमें लोगों को  लॉक डाउन का पालन करने के लिए  घर पर ही रहने  बार-बार  हाथ को धोने एवं मास्क लगाने कि संदेश दे रहे हैं


रिपोर्ट प्रिया रानी