कोरोना वायरस से जंग जीतने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा चलाया जा रहा जागरूकताअभियान*

*दीवार लेखन कर आम जनो में जागरूकता लाने कर रहे प्रयास*


असलम खान धरमजयगढ़ न्यूज़ - स्थानीय शासकीय महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े स्वयंसेवकों द्वारा अपने अपने गांव में रहकर शासन के लाक डाउन और कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रचार प्रसार एवं जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत दीवार लेखन कर शासन के गाइडलाइन के अनुसार- लाक डाउन का पालन करना, गरम पानी पीना, बार बार साबुन से हाथ धोना, सामाजिक दूरी बनाए रखना, मास्क का  उपयोग करना, बुखार छींक एवं खांसी आने पर निकटतम डॉक्टर को दिखाना इत्यादि वक्तव्य एवं जागरूकता नारा लिखकर आम जनता को जागरूक किया जा रहा है. इस कार्य में प्रमुख रूप से रामेश्वर पटेल निवासी  चुहकीमार बनहर, बुंदराम ग्राम गुरुमा, आकाश गुप्ता ग्राम आमापाली, बालेश्वर डनसेना एवं ब्रह्मानंद राठिया बायसी, कृष्ण कुमार राठिया नहरपाली खरसिया, रूपक सिदार ग्राम नवागांव, मंजू राय ग्राम सागरपुर, आजाद एक्का, ग्राम झूलनबर इन छात्रों द्वारा जागरूकता संबंधी कार्य करते हुए कोरोना वायरस से जंग जीतने हेतु सराहनीय कार्य किया जा रहा है।