कोटमी यूनियन बैंक द्वारा धारा 144 का उल्लंघन

जिला- जांजगीर चांपा - डभरा ब्लॉक के अतर्गत ग्राम पंचायत कोटमी के यूनियन बैंक मे जन धन खाते से पैसे निकालने के लिए आम जनता की भीड़ बैंक मैनेजर सरोज कुमार राय  की लफारवाही देखने को मिला लांकडाउन मे सभी को ध्यान में रखते हुए साशन द्वारा बोला गया है ज्यादा भीड़ भाड़ ना करें और जहां भीड़ भाड़ की स्थिति हो वहां एक मीटर तक की दूरी बनाये रखें उसके बाद भी लांकडाउन में  कोटमी के आप पास  के लोगों महिला पुरुष  80- 100 के संख्या मे जाकर बैंक में लंबे लंबे लाईन लगा कर धूप मे खड़े हैं खाते से पैसे. निकालने के लिए यहां नियम का उल्लंघन किया जा रहा है ना यहां बैंक के द्वारा गोलाकार.भी नही हैं ना यहां जनता के लिए छाया नहीं है ना मीटर की दूरी भी नहीं बनाये हैं जहाँ112 को डायल किया गया वहीं 112 के टीम द्वारा बैंक मैनेजर को  पुछा गया की बैंक के सामने इतना भीड़ कियो लगाये हैं मैनेजर द्वारा बोला गया की हम बैंक के बाहर को नहीं जानते जो आफिस के अंदर रहेगा उसको जानकारी मे रखेंगे हमें आफिस से बाहर भीड़ भाड़ हैं उससे कोई मतलब नहीं हैं ना ही रखेंगे रखेंगे बोला गया ऐसे में पब्लिक  और बैंक वाले लांकडाउन का नियम को तोड़ा जा रहा है 144 धारा का उल्लंघन किया जा रहा है


पुलकित दास 


रिपोर्टर