कोतरा रोड पुलिस ने पकड़ी 13 लीटर कच्ची शराब

 


रायगढ़ :- कोतरा रोड थाना प्रभारी युवराज तिवारी की टीम ने ग्राम गोरा में दबिश देते हुए एक आरोपी से 13 लीटर कच्ची महुआ की शराब जप्त की है जिसकी कीमत ₹1300 बताई जा रही है।


                                आरोपी 


जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक थाना प्रभारी युवराज तिवारी को मुखबिर की ओर से ग्राम गोरा में शराब बेचे जाने की जानकारी मिली थी जहां पर अपनी टीम को भेजकर उन्होंने रेड डलवाई । इस गांव में आरोपी गोविंद पटेल पिता स्वर्गीय भजो राम पटेल उम 43 वर्ष के पास से  एक जरकिन में 13 लीटर कच्ची शराब  पाई गई जिसे जप्त कर लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी पर धारा 34 (2)59 (क)आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है।


                  कोतरा रोड थाना प्रभारी युवराज तिवारी


ग्राम गोरा थाना कोतरा रोड शराब की मात्रा 13 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1300/ रुपया