कोरबा:- कोरबा जिले का एक थाना ऐसा जहां धारा 144 व सोसल डिस्टेंन्स नियमों की धज्जिया उड़ाते नजर आये कुछ कांग्रेस के सदस्य व पूर्व विधायक जी
मामला कोरबा जिले की करतला थाना की है, जंहा पर कांग्रेस के सदस्य व पूर्व विधायक जी श्याम लाल कंवर किसी की शिकायत लेकर करतला थाने पहुचे व उनके द्वारा धारा 144 का धज्जिया उड़ाते नजर आये,ओ भी थाना परिसर के भीतर शायद उस वक्त करतला थाना प्रभारी को यह बात की जानकारी में नहीं आया की शायद इस प्रकार के कार्य पर रोक लगाना है,लेकिन महोदय बाकायदा फोटो खिचवाते नजर आये, ठीक हैं इस बात से सहमत है की शिकायत देने गए लेकिन थाना प्रभारी भी भूल गये, की धारा 144 लागू है,थाना प्रभारी बड़े प्रेम से उनके बीच रहे शायद वो अपने ही पद की गरिमा को भूल गये या फिर थाना प्रभारी को जानकारी ही नहीं,फिर करतला थाना के अंदर आने वाले ग्रामो के ग्रामीणों को किस तरह समझाइस दि जाती होगी ये आप अंदाजा लगा सकते हैं।जहाँ कोरबा कलेक्टर किरण कौशल कोरबा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा कोरबा की जनता से बार बार सोशल डिस्टेंस,धारा 144 का पालन करने की अपील कर रहे है,पर यहाँ तो थाना प्रभारी ही नियमो की धज्जिया उड़ा रहे है,ऐसे में आखिर कैसे हारेगा कोरोना!अब आप ही अंदाजा लगाइये की ये पूजा की थाली ले कर खड़े है कि शिकायत ?
अब आप सभी नागरिकों को फैसला करना है क्या राजनेताओं के लिये या थाना प्रभारी के लिए सोशल डिस्टेंन्स का कोई मतलब।
मनोज दास मनिकपुरी
( प्रबन्ध संपादक )
रोजगार अवसर