*जंगल में गश्ती के दौरान फॉरेस्ट की टीम ने जप्त किया आरा सहित बड़ी मात्रा में लकड़ी का ज़खीरा*
*लकड़ी तश्कर मौके से हुए फरार*
*असलम खान धरमजयगढ़ एडीटर रायगढ़ आवाज़* धरमजयगढ़ वनमंडल अंतर्गत छाल रेंज में आज सुबह 8 बजे से फॉरेस्ट की टीम जंगल में सर्चिंग कर रही थी इसी दौरान मुखबिर की सूचना मिली की बनहर लामिख़ार के नज़दीक भलमुडी जंगल में कुछ लोग आरा से लकड़ी चीरान कर रहे हैं.जिस पर तत्कालिक कार्यवाही करते हुए छाल रेंजर राजेश चौहान ने डीएफओ श्रीमती प्रियंका पाण्डेय से दिशा नर्देश प्राप्त कर 10 फॉरेस्ट स्टाफ की टीम गठित कर मौके के लिए रवाना हुए जहाँ फॉरेस्ट वालों के आने की भनक पाकर आरोपी मौक़े से फरार हो गए.इधर वन अमले को स्पॉट पर आरा , मयार चिरान लकड़ी 80 नग सहित अज्ञात व्यक्ति की बाड़ी से लगभग 2 घनमीटर साल लकड़ी की बल्ली मिली जिसे बिना वारंट के लिए देरी किये जप्त कर कस्टडी में ले लिया.जिसका बाज़ार मूल्य रेंजर चौहान ने 60,000(साठ हज़ार )रुपये बताया.बाड़ी मालिक भी मौके से फरार बताया जा रहा है.
विदित हो की छाल रेंज में आये दिन लकड़ी तश्करी की वारदात देखने सुनने मिलती है.हालाँकि वनविभाग के अधिकारी इस मामले को लेकर काफी गंभीर हैं और लकड़ी तश्करी पर रोक लगाने पूरी तरह मुश्तैद हैं.इस सम्बन्ध में छाल रेंजर राजेश चौहान ने बताया की इस लॉक डाउन की स्थिति में भी वन अमला अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं उनकी टीम रोज़ाना जंगल का गश्त लगाते हैं सभी बीट गार्ड को जंगल काटने से बचाने आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं पर डे विभाग द्वारा उनसे अपडेट लिया जाता है.वन मंडलाधिकारी के कुशल मार्गदर्शन और उनकी प्रेरणा से हमारी पूरी टीम बेहतर कार्य करने करने का प्रयास कर रही है. आज की इस सफलता का श्रेय डीएफओ मैडम को जाता है जिनकी बेहतर कार्य योजना के ठत कार्य करने से सफलता मिली है.छाल रेंज अंतर्गत आज के बेशकीमती लकड़ी जप्ती की कार्यवाही में प्रमुख रूप से रेंजर राजेश चौहान ,डिप्टी मुकेश सिदार ,बीट गार्ड प्रभात पटेल ,नमिता पोर्ते सिन्घीझाप ,नितीश ,विभाग के चौकीदार सहित महिला टीम का विशेष सहयोग रहा.