जिला जांजगीर चाम्पा श्री मान पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर ( भारतीय पुलिस सेना) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मती मधुलिका सिंह तथा अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) चंद्रपुर डभरा श्री बी, एस, खूटियां के द्वारा लांकडाउन के मद्देनजर छ,ग, राज्य मे शराब दुकाने बंद होने से अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर पूरणत अंकुश लगाने हेतु. कड़ी कार्यवाही करने निर्देश दिया गया है जिसके तारतम्य मे दिनांक 16/4/2020 को मुखबिर कि सुचना पर कि साराडीह बैराज तरफ से दो ब्यति एक मोटरसाइकिल मे काफी मात्रा मे अवैध कच्ची महुआ शराब लेकरग्राम सकराली की ओर आ रहे हैं सुचना पर वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन मे तत्काल टीम बनाकर कार्यवाही हेतु रवाना कर साराडीह बैराज के पास घेराबंदी कर एक मोटर मे आ रहे दो सदिग्ध व्यक्ति को रोक कर उनका नाम. पता पूछा गया दोनों मे अपना अपना नाम मनोज कुमार चौहान पिता सागर चौहान उम्र 32 वर्ष एवं गजेन्द्र मैत्री पिता जनक राम 20 वर्ष दोनों निवासी चारभाठा सकराली थाना डभरा. का होना बताये दोनों के कब्जे के थैला को चेक करने पर 03 नग प्लास्टिक के 05 - 05 लीटर वाले जर्किन मे 15 लीटर कच्ची महुआ शराब मिला जिसके संबंध मे कोई. वैध कागजात नहीं मिला शराब अवैध होना पाये जाने से दोनों आरोपियों के कब्जे से 03 नग प्लास्टिक जक्रिन मे कुल 15 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब एवं एक हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल क्रामक सीजी 11- एफ 3196 को जब्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना डभरा मे अपराध क्रामक 171 /2020 धारा 24 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्घ कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक जितेंद्र बंजारे थाना प्रभारी डभरा उपनिरीक्षक बी, एन, बनाफर आर रवि मतवाले सैनिक मुमताज का योगदान रहा
रिपोर्टर पुलकित दास. महंत
मो, 9993572184