*नगर के युवा कर रहे नेक काम इनके जज्बे को दिल से सलाम* … 

 


*लॉक डाउन में फंसे लोगों को करवा रहे भोजन सुबह शाम*…



*असलम खान धरमजयगढ़ न्यूज़*।वर्तमान में महामारी का रूप धर कर पूरी दुनिया में  तांडव मचा रही कोरोना वायरस को हराने भारत में पहले चरण में 21दिन एवँ दूसरे चरण में 19 दिन का लॉक डाउन घोषित किया गया है। लॉक डाउन घोषणा के बाद कई उद्योग धंधे बंद कर दिए गए एवं यहाँ काम कर रहे मजदूरों को निकाल दिया गया। ऐसे ही कम से निकाले गए कुछ लोग पैदल चलते चलते धर्म की नगरी धरमजयगढ़ पहुंचे। 
स्थानीय प्रशासन ने उन्हें  यहाँ स्थित मंगल भवन में रुकवाया।जहाँ  प्रशासन द्वारा रुकवाए गए लोंगों के दो वक़्त के  भोजन की जिम्मेदारी नगर के कुछ सेवाभावी युवाओं ने ली है। लॉक डाउन में जरूरतमन्दों को कोई परेशानी न हो इसके लिए अनेक सामाजिक संगठन एवँ दानदाता अपने अपने तरीके से सहयोग कर रहे हैं।


 शासन के बिना सहयोग के इन युवाओं द्वारा निःस्वार्थ भाव से लगातार विगत 25 दिनों से यहाँ रुके हुए लोंगों को भोजन कराया जा रहा है। युवाओं के इस सेवा भाव को देखकर प्रशासन सहित शहरवासियों द्वारा खुले दिल से तारीफ़ की जा रही है। नीचेपारा के युवाओं ने बताया 23 मार्च से सुबह शाम इनके द्वारा खाना खिलाया जा रहा है.
 इतने दिनों से कन्टिनिव  इन युवकों द्वारा स्वयं खाना बनाकर उन्हें मेहमानो की तरह खिला रहे हैं इसके लिए रुके हुए लोग इन समाजसेवी युवकों को दिल से सलाम और दुआएं दे रहे हैं.इस नेक कार्य में सहयोग करने वाले नगर के  रौनक अग्रवाल, रिक्की अग्रवाल, विवेक पांडेय, मनोज अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, अजय गुप्ता, राहुल गुप्ता, अमित अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, मुन्ना अग्रवाल व उनकी पूरी टीम द्वारा किया जा रहा है। इनका कहना है कि जब तक लॉक डाउन खुल न जाये तब तक इनका भोजन का जिम्मा हम  उठाएंगे।