*नगर पंचायत में कोरोना से बचाव हेतु की गई न्यू   फॉगिंग मशीन व लिक्विड सोडियम हाईपोफ्लोराइड   की खरीदी*

 


*धरमजयगढ़ असलम खान* -- वैशविक महामारी कोरोना से लड़ने एवं नगरवासियों को इस बीमारी से बचाओ के मद्देनज़र संवेदनशील नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तरुण श्याम साहू ने तत्परता दिखाते हुए अपने घोषणा के अनुरूप आज  न्यू  फॉगिंग मशीन और स्वक्षता के लिए ज़रूरी लिक्विड सोडियम हाइपोफ्लोराइड की खरीदारी कर नगर पंचायत क्षेत्र में छिड़काव कार्य जारी करवा दिया गया है.अध्यक्ष पति श्याम साहू ने बताया की पूरे 15 वार्डों में इसका छिड़काव अनिवार्य रूप से किया जा रहा है.


इसी तारतम्य में आज नगर पंचायत कार्यालय में  अध्यक्ष पति श्याम साहू उपाध्यक्ष टार्जन भारती द्वारा 
फॉगिंग मशीन का टेस्टिंग किया गया तथा शहर में बेहतर साफ़ सफाई हेतु अन्य आवश्यक सामग्री का निरीक्षण किया गया. इस दौरान नगरपंचायत के इंजीनियर्स सहित अन्य समस्त कर्मचारी मौजूद रहे.