*प्रशासन सुविधा जनता तक पहुँचने के लिए एक मार्ग छोड़कर ,वार्ड की बाकि सड़कों व चौक चौराहों को किया ब्लॉक*
*धरमजयगढ़ एडीटर असलम खान* - छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार काफी सतर्क हो गई है और लोगों को बार बार सावधानी बरतने कहा जा रहा है.इसी तारतम्य में धरमजयगढ़ प्रशासन द्वारा भी दूसरे जिले से लगे सीमावर्ती सड़कों को नाकेबंदी किया गया है.ताकि दूसरे जिले से कोई भी बाहरी व्यक्ति आना जाना ना कर सके.
प्रशासन की बातों को गंभीरता से लेते हुए धरमजयगढ़ नगर पंचायत उपाध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद टार्जन भारती ने अपने वार्ड से एक अच्छी पहल करते हुए एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले जाने वाली सड़क को वर्डवासियों के सहयोग से घेर कर ब्लॉक करवा दिया है, ताकि वार्डवासी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने अपने घरों में ही सुरक्षित रहें.देखने में आरहा था की लोग एक बस्ती से दूसरी बस्ती में ज़्यादा आना जाना कर रहे थे ,जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का सही तरीके से पालन नहीं हो पा रहा था इन सब बातों को ध्यान रखते हुए नगर उपाध्यक्ष ने अपनी ओर से पहल करते हुए आज वार्ड नंबर 6 में प्रशासन सुविधा जनता तक पहुँचाने एक मुख्य मार्ग छोड़कर बाकि सभी प्रमुख चौक चौराहों को बंद करवा दिया है.साथ ही उन्होंने पूरी बस्ती का भ्रमण करते हुए सभी
मुहल्लेवासियों को समझाइश दी की कृपया अपने घरों से ना निकलें विशेष ज़रूरी परिस्थति में ही घरों से बाहर निकलें ,बाहर निकलते वक़्त मास्क लगाना ना भूलें क्यूंकि शासन के निर्देशानुसार बिना मास्क पहने बाहर पाए जाने पर पुलिस सख्त कार्यवाही करना शुरू कर दिया है ,हर एक दो घंटे में हाथ धोते रहें.श्री भारती ने यह भी कहा की किसी प्रकार की कोई विशेष आवश्यकता हो तो उन्हें बताएं ,वार्ड पार्षद व उपाध्यक्ष होने के नाते वे जनता की हर संभव मदद करने तैयार हैं.
बहरहाल नगर पंचायत उपाध्यक्ष की इस सार्थक पहल की नगरवासी भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं.और उम्मीद जताई जा रही है की अन्य वार्ड के पार्षदगण भी इससे प्रेरणा लेते हुए अपने वार्डों के चौक चौराहे पर नाकेबंदी कर सुरक्षात्मक कदम उठायेंगे.