पेयजल की समस्या से जूझती ग्रामीण महिलाएँ*

*ग्राउंड जीरो से रिपोर्टिंग*


*पेयजल की समस्या से जूझती ग्रामीण महिलाएं


     *विभाग बना बैठा उदासीन*


*असलम आलम धरमजयगढ़ न्यूज़*- एक तरफ जहाँ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने देश में सम्पूर्ण लॉक डाउन है, इसी बीच धरमजयगढ़ विकासखंड के ग्रामपंचायत विजयनगर से एक मायूस करने वाली खबर हैं। यहाँ मोहल्ले मे पानी की किल्लत से लोग ख़ासा परेशान है, बिगड़े हेण्डपम्प की वजह से मजबूर ग्रामवासी पेयजल के लिए करीब 400 मीटर दूर पानी लेने जा रहे हैं.


अभी  लॉक डाउन का  समय है लोगों को घरों से बाहर निकलना नहीं है, ऐसे में देखा ये जा रहा है कि ग्रामीण महिलाएँ पानी के लिए भागम भाग करने को बेबस लाचार  हैं. पानी की किल्लत से बेहद परेशान हैं, मोहल्ले में पांच हैंड पम्प हैं लेकिन सभी खराब पड़े हैं और स्थानीय प्रशासन है की बेसुध नज़र आ रही है ।


पूरा मामला धरमजयगढ़ कापू क्षेत्र के ग्रामपंचायत विजयनगर के 200 जनसँख्या वाले ग्राम सड़कपारा का है।जहाँ देखा जा रहा है की लोग 400 मीटर दूर पिने के पानी के इंतेजाम में रहते हैं यहाँ पानी को लेकर काफी जद्दोजहद की स्थिति बनी हुई है, जबकि अभी भीषण गर्मी का  मौसम पूरी तरह आया नहीं है,तो ये हाल है ऐसे में आगे क्या होगा? 
ग्रामवासियों के समक्ष यह  बड़ा सवाल है और हालत ख़ुद  बयाँ क्यों न हो, क्योंकि यहाँ साफतौर पे विभाग की निष्क्रियता,व् लापरवाही जो देखने मिल रही है. सबकुछ जान समझकर भी अनजान बने हुए है।
ग्रामवासियों की माने तो कइयों दफा पेयजल की समस्या को लेकर सम्बंधित विभाग के नुमाइंदों से इल्तेजा की जा चुकी हैं फिर भी कहानी जस की तस है।कहने को गाँव में 5 हैंडपम्प है लेकिन वर्तमान में सभी अनुपयोगी आधे अधूरे पड़े है, लिहाजा लॉक डाउन में गाँव की महिलाएँ 400 मीटर दूर जाकर पानी लाने को बेबस है.


आपको बता दें गांव में ये समस्या विगत 4 महीनो से बदस्तूर जारी हैं। गांववासियों के अनुसार जिसकी जानकारी विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को भलीभांति हैं,फिर भी ये लोग गाँव की ओर एक झलक झांकना तक  मुनाशिब नहीं समझ रहे हैं ।