*फिल्म रिलीज़ पर बॉलीवुड के सुपर स्टार ने दी बधाई*
*छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र आनंद कुमार फिल्म में मुख्य किरदार निभाते आएंगे नज़र*
*असलम खान की ख़ास रिपोर्ट* -सात समंदर पार तक शिक्षा का सन्देश देती हुई प्रेरणास्त्रोत हिंदी फ़ीचर फिल्म जिसे 6 अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह से काफी प्रशंसा प्राप्त हो चुका है.मदारी आर्ट्स एवं पिस्का इंटरटेनमेंट की फिल्म *लंगड़ा राजकुमार* सिक्स सिग्मा द्वारा 21 अप्रैल मंगलवार को संध्या 4 बजे रिलीज़ की जाएगी.
इस बेहतरीन फिल्म के रिलीज़ होने पर बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार ने मदारी आर्ट्स से फिल्म के मुख्य कलाकार एवं प्रोड्यूसर मिस्टर आनंद कुमार गुप्ता ,लेखक व निर्देशक विजय आनंद सहित उनकी पूरी टीम को "बेस्ट ऑफ़ लक" कहकर शुभकामना सन्देश भेजा है.आपको बताना चाहेंगे देश विदेश में चर्चित इस फिल्म के मुख्य कलाकार हमारे छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र आनंद कुमार गुप्ता जी हैं जिनके किरदार को काफी सराहा जा रहा है.
सर्वविदित हो की यह फिल्म सार्थक एवं संदेशपरक है जिसे हर वर्ग के लोग बच्चे ,युवा ,बुज़ुर्ग व महिलायें देखकर इससे प्रेरणा हासिल कर सकते हैं.
उक्ताशय की जानकारी रायगढ़ जिले से वरिष्ठ पत्रकार असलम खान (धरमजयगढ़) को मदारी आर्ट्स के मेन हीरो एवं प्रोड्यूसर मिस्टर आनंद कुमार गुप्ता ने दी.