*धरमजयगढ़ असलम खान*छाल प्रेस क्लब व सामाजिक कार्यकर्ता शम्भू द्वारा छाल क्षेत्र के पुलिस व डॉक्टर की टीम को फल वितरण किया गया.लॉक डाउन के इस घड़ी में जहां पुलिस प्रशासन लोगों को घर पर रहकर महामारी रूपी संक्रामक वायरस को देश प्रदेश में फैलने से रोकने के लिये नियमो का सख्ती से पालन कराने व लोगों को घर में रहने की समझाइश देने का काम कर रहे हैं, साथ ही जरूरी काम पड़ने पर ही घर से निकलने व सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की लगातार अपील कर कर रहे हैं. वहीँ दूसरी तरफ धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर भी अपनी जान जोखिम में डालकर इस भयावह बीमारी से ग्रसित लोगो की जान बचाने में लगे हुए हैं ,साथ ही अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों का भी चौबीसों घंटे इलाज करते हुए नजर आ रहे है।
अपने घर परिवार की परवाह किए बगैर डॉक्टर्स व पुलिसकर्मी दिन रात लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं। संकट की इस घड़ी में देश के इन कर्मवीरों को आज अपने फ़र्ज़ को पूरी शिद्दत से निभाते हुए देख छाल प्रेस क्लब व सामाजिक कार्यकर्ता के संयुक्त तत्वाधान में फल वितरण किया किया गया। लोगों का प्यार एवं सम्मान पाकर पुलिस व डॉक्टर टीम के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे।
इसमें मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता शम्भू चौहान, छाल प्रेस क्लब के रामकृष्ण पाठक, नीरज विश्वास, रोशन साहू, चुन्नीलाल डनसेना, आदि का बेहतर भूमिका व सहयोग रहा.