कोरबा /रामपुर के लोगो ने जलाएं दिये कोरोना वायरस के अंधकार के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रामपुर वाशियों ने रविवार रात 9 बजे 9 मिनट तक लाइटें बंद कर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च और फोन की फ्लैश लाइट जलाई।
इससे पहले मोदी ने कोरोना संकट पर अपने तीसरे संबोधन में कहा था कि हमें 5 अप्रैल को अपनी महाशक्ति का जागरण करना है, ताकि लॉकडाउन के दौरान घरों में मौजूद लोग खुद को अकेला महसूस न करें।
मोदी की इस अपील के बाद रविवार रात 9 बजे, 9 मिनट तक पूरे रामपुर में लोगों ने दीया, मोमबत्ती और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाई। कई जगहोें पर दीयोें के साथ पटाखे भी फोड़े गए।
भागीरथी श्रीवास रामपुर