👉🏿राएकेरा तलाईपाली NTPC प्रशासन को दिखा रहा ठेंगा ,नहीं हो रहा संपूर्ण लोकडाउन का पालन ।
👉🏿शोसल दुरी का भी नहीं हो रहा पालन ,भीड़ लगाकर दे रहे काम को अंजाम,कोरोना को दे रहे निमंत्रण।
🖊️ रायगढ़ जिला अंतर्गत घरघोड़ा ब्लॉक की मामला जंहा घरघोडा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम राएकेरा में तलाईपाली NTPC माइनिंग संचालित है,जो की देश के प्रधान मंत्री के आदेश आदेशा अनुसार संपूर्ण भारत बन्द का एलान किया गया है ,उसके वावजूद तलाईपाली NTPC घरघोडा अभी भी सभी नियमों को ताक में रखकर काम लगातार संचालित किया जा रहा है। राएकेरा ग्रामीण मिली जानकारी अनुसार लोकडाउन के बाद एक भी दिन काम बंद नहीं किया गया,इस बात से राएकेरा ग्रामीण घबराए हुव है वजह सिर्फ इतनी की बहार के लोग व कुछ ग्रामीण भी इस कार्य सम्मलित है व काम बंद नहीं व रोजाना गाँव के मार्ग से आवागमन किया जा रहा है ,इससे महामारी का खतरा बढ़ा हुवा है व इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता आखिर घरघोड़ा प्रशासन आखिर NTPC पर इस महामारी के दौर पे मेहरबानी की वजह क्या,लेकिन प्रशासन को इस बात से भी इंकार नहीं कर सकते की NTPC के वजह से आस-पास के ग्रामिणो की जिन्दगी के साथ खिलवाड़ लगातार जारी , अगर इस बीच किसी ग्रामीण को इस महामारी का यदि सामना करना पड़ा तो इसका जिम्मेदार कौन ,अब देखना है की रायगढ़ प्रशासन इस खबर के बाद क्या कदम उठती है। ।
मनोज मनिकपुरी की रिपोर्ट