*संतों का हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ जल्द हो कार्रवाई , केसरिया हिन्दू परिषद छत्तीसगढ़ प्रभारी ने दी चेतावनी। महाराष्ट्र में कोरोना के नाम पर धर्म विशेष के लोगों द्वारा जूना अखाड़े के दो संतों की हत्या किए जाने की़ केसरिया हिन्दू परिषद् ने कड़े शब्दों में निंदा की है। परिषद के छत्तीसगढ़ प्रभारी देबोजित बनर्जी ने केंद्र और महाराष्ट्र सरकार से दोनों संतों एवं एवं उनके ड्राइवर की हत्या की जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। देबोजित बनर्जी ने कहा है कि महाराष्ट्र के पालघर जिले के दानू तहसील में जूना अखाड़े के दो संत महात्माओं की पुलिस की मौजूदगी में लाठी डंडों से पीट-पीटकर धर्म विशेष के लोगों ने हत्या कर दी।
इस घटना के बाद से साधु संतों में काफी नाराजगी है। साधु संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने दोषियों के खिलाफ जांच के बाद सख्त कार्रवाई की मांग की कोरोना के बहाने धर्म विशेष के लोग साधु-संतों से बदला ले रहे हैं। लाक डाउन के खत्म होने के बाद बड़ी संख्या में संत महात्मा महाराष्ट्र सरकार का घेराव करेंगे और इससे पहले हमारे जगद्गुरु सुर्याचार्य कृष्णदेवनंद गिरी महाराजा मुख्य संरक्षक केसरिया हिन्दू परिषद् पर सातारा मे जान लेवा हमले हुवे और उनको भी केन्द्र सरकार का आदेश होते हुए उन्हे अभी तक सुरक्षा इस सरकार ने ना ही दिया ना कॊई कार्यवाही हुईं इन मामलो में कार्रवाई के लिए दबाव भी बनाएंगे। परिषद् ने महाराष्ट्र के सीएम उद्घव ठाकरे से दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। केसरिया हिन्दू परिषद् छत्तीसगढ़*
मै देबोजित बनर्जी आप सभी देश वासियो से अपील करता हु की आप सभी अपने अपने घर मे रहे और धारा 144 लॉक डाउन का पालन करे और किसी वी तरह के दिक्कत आने पर नज़दीकी स्वस्थकेंद्र जाए और जांच करवाएं।🙏🙏🙏🙏🙏
देबोजित बनर्जी
प्रदेश प्रभारी
केशरिया हिन्दू परिषद (छ.ग)