*धरमजयगढ़ असलम खान* -मुस्लिम समाज धरमजयगढ़ के अध्यक्ष जनाब हिदायतुल्ला खान ने मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा है ,कि मौजूदा दौर में सम्पूर्ण विश्व सहित भारत देश कोरोना वायरस से संक्रमित है ऐसी आलम मे शब-ए-बारात के अवसर पर लाॅकडाउन के दिशा-निर्देशों एवं सोशल डिस्टेंन्सिंग का पालन करते हुए अपने घरों पर ही इबादत और दुआ करेंं।
श्री खान ने मुस्लिम धर्म गुरुओं, धार्मिक-सामाजिक संगठनों ईमामो व मुस्लिम समाज से पूरी तरह से लाॅकडाउन का ईमानदारी से पालन करने की अपील की है। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड द्वारा भी ततसंबंध मे निर्देश जारी किया गया है।उन्होंने कहा कि सभी मुस्लिम बुद्धिजीवी वर्ग आगे आकर लाॅकडाउन, सोशल डिस्टेंन्सिंग के दिशा-निर्देशों का पालन कराने में प्रशासन की मदद करेंं और लोगों से शब-ए-बारात के दिन घरों में ही इबादत के लिए अपील करेंं।
सदर साहब ने यह भी कहा कि हमें अपने-अपने घरों में रहकर इबादत, नज़र-नियाज-मगफरत की दुआएँ और करोना के कहर से हिन्दुस्तान और पूरी दुनिया को निजात मिलें इसकी दुआ करनी चाहिए तथा देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी सहित छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल की अपील पर लाॅकडाउन एवं सोशल डिस्टेंन्सिंग का हमारा प्रदेश गम्भीरता से पालन कर रहा है। हमारी किसी भी तरह की लापरवाही हमारे-हमारे परिवार-पूरे समाज और मुल्क के
लिए परेशानी का सबब बन सकती है लिहाज़ा हमें करोना के कहर को शिकस्त देने की हर मुहिम,हर दिशा-निर्देशों का गम्भीरता और पूरी ईमानदारी से पालन करना चाहिए।