*कोरोना से लड़ाई में हम स्वास्थ्य विभाग के साथ हैं -डॉक्टर ऐनान खान इंचार्ज शगुफ्ता अस्पताल*
*धरमजयगढ़ असलम खान*- कोविड -19 ने पूरे विश्व में कोहराम मचा रखा है इसके मद्देनज़र भारत देश में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने स्वास्थ्य विभाग पुरज़ोर तैयारी में है.वहीँ छत्तीसगढ़ राज्य सरकार भी एकदम चौकन्नी होकर स्वास्थ्य विभाग में सुविधा की कोई कमी ना हो इस पर पैनी नज़र बनाये हुए है.
इसी तारतम्य में शासन के कार्य योजना अनुसार स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर स्थानीय शगुफ्ता अस्पताल में भी 6 नग बेड रिज़र्व रखा गया है.यहाँ उपलब्ध सुविधाओं को स्वास्थ्य सुविधा हेतु मरीज के लिये रिजर्व रखा गया ,वर्तमान स्थिति को देखते हुये शगुफ्ता अस्पताल धरमजयगढ़ भी शासन के साथ सहयोग बनाने पूरी तरह तत्पर है.
शगुफ्ता हॉस्पिटल की इंचार्ज डॉक्टर ऐनान खान ने मीडिया के माध्यम से धरमजयगढ़ की जनता से अपील किया है की लोग अपने घरों में रहकर सुरक्षित रहें , पर्शनल हाइजीन पर विशेष ध्यान दें , सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करें, साथ ही सरकारी एडवाइजरी गाइडलाइन का फॉलो करें ,अपनी इममुनिटी पावर (रोग प्रतिरोधक क्षमता )को बढाने हाई प्रोटीन विटामिन पोषकतत्वों से युक्त पूर्ण व सन्तुलित आहार विहार लेवें ,पूर्ण निद्रा तनाव मुक्त दिनचर्या,और आवश्यक योगा पर ध्यान दें.
इस मुश्किल घड़ी में कोरोना (कोविड -19)से लड़ाई में हम भी प्रशासन ,स्वास्थ्य विभाग और नगर की जनता के साथ खड़े हैं ,डॉ ऐनान खान ने लोगों से अपनी बीमारी हरगिज़ नहीं छिपाने ,कोई भी तकलीफ होने पर अपने डॉक्टर से जांच कराने और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने का आग्रह किया है.