*थाना प्रभारी मनोरमा की बेहतरीन पहल* 

 


*वार्ड 6 के जरूरतमन्दों तक पहुँचाई राशन सामग्री* 



असलम खान धरमजयगढ़ - वर्तमान में वैशविक महामारी बन चुके कोविड -19 ने पूरी दुनिया में खलबली मचा रखा है। इस भयावह बीमारी से जो संक्रमित हैं वह तो परेशान हैं ही,लेकिन इससे बचने एहतियातन शासन ने लॉक डाउन किया है जिससे पूरे लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं।क्योंकि सबसे बड़ी मज़बूरी है की इस दैत्य रूपी कोरोना को घर में रहकर ही हराया जा सकता है।ऐसे हालात में गरीब मजदुर वर्ग सबसे ज़्यादा मुसीबत उठाने मजबूर हैं.ये लोग शासन से मिलने वाली सहायता पर ही पूरी तरह आश्रित हैं.
 
इस जंग को जारी रखने दूसरे चरण का लॉक डाउन 3 मई तक घोषित किया गया है। गरीब मजदुर  वर्ग के लोंगों को परेशानी न हो इसके लिए शासन नाना प्रकार की जुगत कर रही है। वहीं सामाज सेवी संगठन एवँ दानदाता भी खुलकर सहयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज नव नियुक्त थाना प्रभारी धरमजयगढ़ श्रीमती मनोरमा कुर्रे ने भी जरूरतमन्दों को राशन सामग्री बांटी।
 थाना प्रभारी मनोरमा कुर्रे ने जन प्रतिनिधियों के साथ आज नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 6 में पहुँचकर जरूरतमन्दों को राशन सामग्री एवँ मास्क वितरण किया. साथ ही वार्डवासियों को लॉक डाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की.पुलिस महकमे की ओर से थाना प्रभारी द्वारा किए गए इस बेहतरीन प्रयास की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. मुहल्लेवासियों को थाना प्रभारी के नेतृत्व में बांटे गए राशन सामग्री में नगर पंचायत धरमजयगढ़ अध्यक्ष तरुण श्याम साहू ,उपाध्यक्ष टार्जन भारती ,एल्डरमेन श्याम साहू का भी सराहनीय योगदान रहा.राशन वितरण में टी आई मैडम के साथ जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।