*असलम खान धरमजयगढ़*-अभी पूरा देश कोरोना के संकट से घिरा हुआ है ,इसके बढ़ते दुष्प्रभाव को देखते हुए सरकार ने लॉक डाउन की अवधि को 3 मई तक आगे बढ़ा दिया है.बुद्धिजीवियों की माने तो कोविड -19 को हराना है तो लॉक डाउन का पालन बेहद ज़रूरी है जिसके लिए जाति धर्म के भेदभाव से परे राष्ट्र भावना से सभी को एकजुट होकर इस महामारी से लड़ने की नितांत आवश्यकता है.
इसी तारतम्य में आज नव नियुक्त थाना प्रभारी मनोरमा कुर्रे द्वारा पुलिस थाना में स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं समाज प्रमुख लोगों की आवश्यक बैठक आहूत की गई.कोरोना वायरस को लेकर क्षेत्र में फ़ैल रही झूठी बेबुनियाद अफवाहों एवं इससे बचने के उपाय को लेकर बैठक में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई.
बैठक में चर्चा के दौरान टी आई मनोरमा कुर्रे ने कहा की इस नाजुक समय में हम सबको मिलकर एक दूसरे का सपोर्ट करते हुए सिस्टम से कार्य करना है. कोरोना से अकेले जंग नहीं जीता जा सकता इसमें सभी जन प्रतिनिधि ,समाज प्रमुख और मीडिया की अहम् भूमिका है.सभी अपनी जिम्मेदारी को समझें और लॉक डाउन का बेहतर पालन हो इसके लिए हर संभव प्रयास करें.
इन दिनो क्षेत्र में फ़ैल रही झूठी अफवाहों पर थाना प्रभारी ने कहा जब तक किसी बात की तस्दीक हम ना कर लें किसी भी समुदाय विशेष पर इलज़ाम लगाना बिलकुल गलत है.हाल ही में ग्राम पंचायत उदउदा में एक समुदाय विशेष को लेकर झूठी मनगढ़त बातें फैलाई गई थी जॉंच में ये मामला कोरी अफवाह निकली. वहीँ बैठक में उपस्थित जनप्रतनिधियों ने कहा ऐतिहासिक नगरी धरमजयगढ़ की शांत फिजां में कुछ कुत्सित मानसिकता के लोगों द्वारा यहाँ की शांत फिजां में ज़हर घोलने का प्रयास किया जा रहा है जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. ऐसी झूठी अफवाह क्षेत्र में ना फैले लोग बे वजह भ्रमित ,परेशान ना हों ,इसके लिए पुलिस द्वारा गाँव गाँव जाकर लोगों को समझाइश दी जा रही है की वे अपने घर पे आराम से रहें और बंदी को सफल बनाने प्रशासन का सहयोग करें.कोई विशेष ज़रूरत के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है उस पर अपनी परेशानी बता सकते हैं.
झूठी अफवाह फ़ैलाने वालों के खिलाफ विधायक प्रतिनिधि मनदीप सिंह कोमल ने क़ानूनी कार्यवाही की मांग की.आज के इस विशेष बैठक में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि मनदीप सिंह कोमल ,नगर पंचायत अध्यक्ष पति श्याम साहू , मुस्लिम समाज अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान,नगर पंचायत उपाध्यक्ष टार्जन भारती ,मुस्लिम कमेटी उपाध्यक्ष आसिफ सिद्दीकी ,वरिष्ठ पत्रकार युसूफ छाया ,शेख आलम ब्लॉक मीडिया प्रभारी असलम खान ,मौजूद रहे.