ज़रूरतमंदों की मदद के लिए सामने आये  धरमजयगढ़ के कुछ और नेक दिल दानवीर*

 


*एसडीएम चौबे लगातार दानदाताओं से कर रहे अपील ,संकट की इस घड़ी में फ़ूड बैंक के लिए ज़्यादा से ज़्यादा करें दान*



*असलम खान धरमजयगढ़* - इस वक़्त कोविड -19 महामारी से पूरी दुनिया भर के सभी देश जूझ रहे  है।भारत में भी दिनों दिन इसके पेसेंट बढ़ते जा रहे हैं। जिसके रोकथाम के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अनेक सावधानी बरती जा रही है,नाना प्रकार से जतन किए जा रहे हैं अभी पूरे देश में शासन द्वारा  21 दिनो  का लॉक डाउन घोषित है ,जिसकी मियाद और आगे बढ़ने की कयास लगाई जा रही है। ऐसे आलम में शासन चाह रही है की आम जनता को ज़्यादा परेशानी न हो इसके लिए हर संभव प्रयास कर रही है।


वहीँ इन मायनो में धरमजयगढ़ एसडीएम नन्दकुमार चौबे ने कलेक्टर के दिशा निर्देश पर जरूरतमन्दों की मदद के लिए स्थानीय तहसील कार्यालय में फ़ूड बैंक की स्थापना की है। जो काफी सराहनीय कदम है यहाँ  से जरूरतमन्दों को खाने पीने की राहत सामग्री पहुँचाई जाती है। राजस्व विभाग के कर्मचारी पूरे इलाके  में सर्वे कर ऐसे लोंगों की तस्दीक़ कर रहे हैं। वहीँ शहर के नेक दिल दानवीर इस मुसीबत की घड़ी में ज़रूरतमंदों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ा रहे हैं.मिली जानकारी के मुताबिक अनाज बैंक के लिए  हाल ही में डॉ. खुर्शीद खान सिविल लाइन तुर्रापारा द्वारा आलू 50 कग, दाल 10 किलो, तेल 30 पैकेट, वहीँ समाजसेवी एवं वरिष्ठ नागरिक महेंद्र सिंह कोमल भारत पेट्रोल पंप की ओर से मटर 60 किलो, मसूर दाल 30 किलो, बिस्किट 3 कार्टून , मुर्रा 5 बोरी, नगर पंचायत एल्डरमेन श्याम साहू बेहरपारा ने हरी सब्जी बरबट्टी 1 बोरी , विश्वनाथ साहू बायसी आलू 10 किलो, बरबटी 30 किलो, करेला 17 किलो, उत्तम सिकदार प्रेमनगर चावल 35 किलो, मखना 11 किलो,  प्रदीप पटेल पतरापारा चावल 45 किलो, उत्तम पटेल शाहपुर 50 किलो चावल, तपन हलदार प्रेमनगर टमाटर 200 किलो, ताज किराना स्टोर, आलू 50 किलो, मसूर दाल 25 किलो, हल्दी, मिर्च, मसाला10-10 पैकेट, बिट्टू अग्रवाल खड़गांव आटा 40 किलो, चावल 100 किलो, दाल 30 किलो, नामक 25 किलो, आलू 50 किलो, तेल 1 पेटी, हल्दी, मसाला, सूरज पुरकायस्थ बोरवेल्स द्वारा  हल्दी, मसाला, मिर्च, 140-140 पैकेट, तेल 25 पाउच, जीतू साहू तेंदुमार बरबटी 7 किलो, चावल 15 किलो, दाल 1 किलो,  शुक्ला फसी 750 किलो चावल, फ्रांसिस लकड़ा जनपद चावल 80 किलो, श्यामल पुरकायस्थ धरमजयगढ़ 100 किलो चावल, आलू 5 किलो, पत्ता गोभी 10 किलो, टमाटर 5 किलो, राठिया समाज धरमजयगढ़ मसूर दाल, आलू, प्याज, सरसो तेल, रिफाइन तेल, हल्दी, मिर्च, मसाला, डिटोल, नामक, पन्नी, कुल 21 हजार रुपये, गौतम बोस पिपरमार 50 किलो चावल, आलू 35 किलो, दाल 5 किलो सहयोग दिया है। दानदाताओं के सहयोग से मिले सामग्री को राजस्व विभाग के कर्मचारी जरूरतमन्दों को आवश्यकतानुसार  प्रत्येक दिन 50 से 60 परिवारों को वितरण करते हैं। 


इस सम्बन्ध में और अधिक जानकारी देते हुए एसडीएम ने मीडिया को बताया की उनके द्वारा फ़ूड बैंक से दिनांक 9 अप्रैल की स्थिति तक ज़रूरतमंद गरीबों को चावल 22.600 क्विंटल ,दाल 1.700 क्विंटल ,आलू 2.600 क्विंटल ,प्याज 1.900 क्विंटल ,सोयाबीन बड़ी 20 किलोग्राम ,रिफाइंड तेल 37लीटर ,साबुन 40 नग ,हल्दी मिर्च मसाला 320 पैकेट ,और हरी सब्जी 3 क्विंटल वितरित कर चुके हैं. आपको बता दें ऐसे लोग जो बाहर से रोजी मज़दूरी काम करने आए थे और लॉक डाउन की वजह से यहाँ फंस गए हैं, उनके लिए यह अनाज बैंक बहुत ही मददगार साबित हो रहा है। वहीं कुछ  ऐसे परिवार जिनका राशनकार्ड नही बन पाया और चावल नही मिलता उन्हें  भी इस फ़ूड बैंक के माध्यम से सहयोग किया जा रहा है। एसडीएम नंदकुमार चौबे ने इस संकट की घड़ी में जरूरतमन्दों के सहयोग के लिए लगातार  दानदाताओं से अनाज बैंक में ज़्यादा से ज़्यादा दान करने अपील कर रहे हैं ,ताकि धरमजयगढ़ क्षेत्र के  गरीब ,मजदुर ,ज़रूरतमंद लोगों की अधिक से अधिक मदद की जा सके।बहरहाल एसडीएम ने इस संकट की घड़ी में प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले सभी समाजसेवी दानवीरों के प्रति दिल से आभार व्यक्त किया है.